सफलता क्या है ?
सफलता एक ऐसा विषय है जिसपर हर कोई अपने विचार,बहस करना चाहता है इसके बिना हम रह नहीं सकते जो इसे हासिल कर लेता है संभवतःउससे हम घृणा करने लगते हैं, हम इसके बारे में सोचते हैं, इसके लिए लड़ते हैं।
सफलता 💯 प्राप्त करने के लिए मनुष्य👨🦱 को अपना सुख,चैन🛌 सब त्यागना पड़ता है। इसके लिए कठोर परिश्रम🚵🧗 करना पड़ता है।
जब हमे खुद कामयाबी मिलती है तो इसके मायने हमे समझ आने लग जाते हैं की क्यों इस विषय पर इतनी बहस होती है तरह तरह के विचार प्रस्तुत किये जाते हैं ।
उत्साहवर्धक विचार क्या है ?
निम्न प्रकार से लिखित सफलता के |8| मूल मंत्रों के माध्यम से पढ़ें कि उनमें से कौन सी आपके पास है अभी भी जिसे आप पाना चाहते हैं ।
1)स्पष्ट उद्देश्य:-लक्ष्य के बिना कोई भी उपलब्धि संभव नहीं है।आप अपने जीवन में जो कुछ हासिल करना चाहते हैं उसका एक स्पष्ट उदेशय बनाये और उसकी और अग्रसर रहें ।
3)सकारात्मक दृष्टिकोण:-अपने उदेश्यों को हासिल करने के लिए आपके पास स्पष्ट सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है जो आपको प्रेरित करेगी अपने लक्ष्य की ओर नकारात्मकता से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला कुछ अविष्कारिक कार्य को अंजाम दें जो आपके लिए भी कुछ बड़ा करते रहने के लिए प्रेरणादायी स्रोत्र बनेगा।असफलता के बाद सुखद एहसास है ।
अपनी इच्छा को साकार करने के लिए आपको अपने मन में उत्पन संदेहों को दूर करना होगा।अपने पर विश्वास रखे और निरंतर प्रयासरत रहें यक़ीनन सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी ।
5)कठोर परिश्रम:-अपने जीवन में सफलता हासिल करने हेतु अपने लक्ष्य को साधने लिए प्रयासरत रहें,हर चुनौती का डट कर सामना करें।
अधिकांश
लोग अपने उद्देश्य का पता लगाने के लिए बहुत समय और पैसा खर्च करते हैं,लेकिन अगर हम सुनेंगे तो हमारे पास पहले से ही इसका जवाब है। यह हमारे दिल
की ख्वाहिशें हैं,यही हमें खुश करती हैं और जो हमें खुशी देती हैं।हमें बस
इतना करना है कि उसका पालन करें।
लोग अपने सपनों का पालन नहीं करते हैं।वे नहीं देख सकते कि उनके सपने कैसे होंगे और इसलिए वे हार मान लेते हैं।
6)शिक्षा और प्रशिक्षण:-अपनी करवाई को जागरूकता के साथ अंजाम दें उचित अध्ययन और प्रशिक्षण आपके पेशेवर ज्ञान को और मज़बूती देता है ।
आज के तकनीकी दौर में नए ज्ञान को अर्जित करें जिससे आप समय के साथ तालमेल रख सकते हैं।
7)आत्म-प्रतिष्ठा:-सब कुछ केवल आप पर निर्भर करता है की आप अपने आपको किस प्रकार बेहतर बनाते हैं अपना भविष्य आपको खुद बनाना है आत्म-प्रतिष्ठा आपकी आशंकाओं को दूर करता है ।
8)आत्म-विश्वास:-आत्म विश्वास से कोई भी कार्य करने में आपको बल मिलता है यह आपको पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने की शक्ति प्रदान करता है या यूँ कहें की जब आप अपने आप से कहते हैं की हाँ मैं यह कार्य करने में सक्षम हूँ तब यही आपका आतम विश्वास कहलाता है और आपको अच्छे परिणाम दिलाने में आपकी मदद करता है ।
यह लेख सफलता हासिल करने की एक प्रस्तुति मात्र है और आपको इससे बहुत लाभ होगा।हम आशा करते है कि यह लेख सफलता प्राप्त करने में आपका मार्गदर्शक सूत्र बनेगा।
जिस प्रकार पैरों में मोच होने पर हम अपना एक कदम आगे नहीं बढ़ा सकते उसी तरह छोटी सोच से हम कामयाबी हासिल करने के लिए आगे नहीं बढ़ सकते।
बेहतरीन👌
जवाब देंहटाएंBahut mast
जवाब देंहटाएं